डीजे बजाने को लेकर दो गुटों मे हिंसक झड़प एक दूसरे पर पत्थरबाजी, इलाके मे तोड़फोड़
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
आसनसोल, 04 जनवरी (हि.स.)।
कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस चौकी के मनबडिया इलाके में रविवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प होने की घटना सामने आई है। जिस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि इलाके में जमकर पत्थर बाजी और तोड़फोड़ भी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार,मनबडिया शिव मंदिर स्थित बालू बंकर के पास इलाके के युवकों का दो गुट डीजे लेकर पिकनिक मनाने पंहुचा था। शुरुआती दौर मे तो सब कुछ ठीक चल रहा था। जैसे -जैसे दिन ढलने लगा पिकनिक मना रहे युवकों का दोनों दल शराब के नशे में डीजे की धून पर कुछ इस कदर झूमने लगे और अपना होश खो बैठे, दोनों गुट अचानक से नाचते-नाचते आपस में ही भीड़ गये। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई, दोनों गुटों के बीच हुई पिकनिक स्पोर्ट पर मारपीट में दो युवकों का सिर फट गया। किसी तरह वह मनबडिया अपने -अपने घर पहुंचे और घर पहुंचते ही दोनों गुट एक बार फिर एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे गुट पर जमकर पत्थरबाजी तो की, इलाके में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया। वहीं घटना को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
वहीं घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दोनो गुटों को शांत करवाने व आपसी समझौता करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



