शेरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजौरी की ओर से बाल अधिकारों पर मेगा कानूनी सेवा शिविर आयोजित

जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजौरी की ओर से बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौशेरा में एक मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों को बाल संरक्षण कानूनों, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध कानून, पॉक्सो एक्टसहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा समाज की साझा जिम्मेदारी है और विधिक सेवाओं के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंप के दौरान प्रतिभागियों को शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, कानूनी सहायता हेल्पलाइन और सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को कानून की पहुंच और बच्चों के अधिकारों के संरक्षण में सशक्त बनाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता