जिला अस्पताल तथा ईएसआई अस्पताल मैं सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने की बैठक
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण तथा सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने पर जोर दिया
आसनसोल, 06 दिसंबर (हि.स.)। आसनसोल जिला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा इएसआइ अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिला अस्पताल और ईएसआइ अस्पताल की सेफ्टी और सिक्योरिटी के मुद्दे पर आयोजित मीटिंग में एसडीएम आसनसोल बिस्वजीत भट्टाचार्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डा. निखिल चंद दास, इएसआइ अधीक्षक डा. अतनु भद्र, दोनों अस्पताल के डिप्टी सुपर, एसीपी सेंट्रल 1, आसनसोल साउथ और नॉर्थ पीएस के आइसी/ओसी मौजूद थे.
एसडीएम ने बताया कि
सभी सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना, पुलिस वेरिफिकेशन के बाद उन्हें पुलिस प्रशिक्षण देना, कैंपस एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग, खासकर रात के समय, कुछ लोगों को लगाकर हर समय सीसीटीवी/मॉनिटर सर्विलांस मॉनिटरिंग, दोनों अस्पताल के कुछ इलाकों में लाइटिंग और मुख्य द्वार पर नजरदारी ताकि कोई भी फालतू वाहन वहां लंबे समय तक खड़ी न रहे आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिये गये। उक्त विषयों पर अमल करने से दोनों ही अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी और किसी भी अप्रत्याशित घटना पर रोक लगाई जा सकेगी। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma



