जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम व एसआईआर की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
औरैया, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार काे जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 11 दिसंबर को आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम भव्य और आकर्षक रूप से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज ही समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
डीएम ने नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को अस्थाई शौचालय, पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई तथा पानी छिड़काव की पुख्ता व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सफाई बनाए रखने हेतु आवश्यकतानुसार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी को पार्किंग स्थल की सफाई, झाड़-झंखाड़ व घास कटवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम में कन्यादान के रूप में सहयोग की भी अपेक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की मैपिंग का शत-प्रतिशत कार्य आज ही पूर्ण करने को कहा। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एईआरओ व सुपरवाइजरों को बीएलओ द्वारा प्रपत्र संख्या 6 भरवाकर नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जनता से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने पर भी बल दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



