दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 18, 2026


सारण, 18 जनवरी (हि.स.)।छपरा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। रविवार को परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव तथा वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला शहर के विभिन्न नामचीन शिक्षण संस्थानों में पहुँचा, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे गर्ल्स स्कूल, राम जयपाल कॉलेज, ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन स्कूल, मिश्रीलाल आर्य कन्या विद्यालय, साधुलाल पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने वीक्षकों और केंद्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा की पवित्रता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
उन्होंने परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों की उपस्थिति और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत किसी भी प्रकार के कदाचार या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को एक निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण उपलब्ध कराना है। इस दौरान जिले के अन्य वरीय अधिकारी और पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



