जल-जीवन-हरियाली क्विज के विजेताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

बैठकबैठक

सारण, 06 जनवरी (हि.स.)। जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा समाहरणालय सभागार में पुरस्कृत किया। जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए।

ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान पहले प्रखंड स्तर पर चलाया गया था। प्रखंडों में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों के बीच बीते 24 दिसंबर 2025 को लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय छपरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस कड़ी

प्रतिस्पर्धा में निम्नलिखित छात्राओं ने बाजी मारी

प्रथम स्थान अंजनी कुमारी, पी.एम. श्री उच्च विद्यालय, अमनौर, द्वितीय स्थान अनुजा कुमारी, उ.मा.वि. कोरेया, नगरा, तृतीय स्थान आरुषी कुमारी, उ.मा.वि. खैरवार, रिविलगंज के विद्यार्थी हैं।

जिलाधिकारी ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 6,000 रुपये, द्वितीय को 5,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को 4,000 रुपये का चेक प्रदान किया। नकद राशि के साथ ही उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से नई पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है जो कि जल-जीवन-हरियाली अभियान का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, सिविल सर्जन, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं विशाल पटेल जिला मिशन प्रबंधक, जल-जीवन-हरियाली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार