परिषदीय विद्यालयों में 29-30 नवंबर को आयोजित की जाएगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
अभिभावकों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण गणना प्रपत्र भरकर मीटिंग में आने की अपील
फतेहपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने एसआईआर अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावक-शिक्षक मीटिंग कराने का बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में 29- 30 नवम्बर को पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित करायें। सभी अभिभावकों को एसआईआर फॉर्म भरकर आने के लिए प्रेरित करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जो शिक्षक बीएलओ के कार्य में नहीं लगे हैं वही इस मीटिंग में प्रतिभाग करें। बाकी जो शिक्षक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) के कार्य में लगे हैं वे अपना कार्य करते रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की कि शत प्रतिशत इस मीटिंग में प्रतिभाग करें व जो भी अभिभावक फॉर्म न भर पाएं वे अपने सभी प्रपत्र विद्यालय लेकर आएं वहां उनका प्रपत्र भरकर फीडिंग कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



