
सारण, 08 जनवरी (हि.स.)। छपरा जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गुरुवार को छपरा डबल डेकर परियोजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
समाहरणालय में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कार्य की गति बढ़ाने और रास्ते में आने वाले सभी अवरोधों को तत्काल हटाने का सख्त निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन रैयतों का मुआवजा भुगतान लंबित है, उन्हें अविलंब राशि उपलब्ध कराई जाए। वैसे मामले जहां पारिवारिक विवाद के कारण सहमति नहीं बन पा रही है उन्हें सुनवाई के लिए लारा कोर्ट भेजने और मुआवजे की राशि वहां जमा करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने नगर आयुक्त और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि मार्ग में पड़ने वाले सभी अतिक्रमणों और संरचनाओं को तत्काल ध्वस्त करें ताकि निर्माण निर्बाध रूप से चल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



