वीडीओ की परीक्षा में अपनी जगह बैठाया था डमी कैंडीडेट, ढाई साल बाद गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
बरेली, 8 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडीडेट बैठाकर सरकारी नौकरी हथियाने की जुगत लगाने वाला आरोपी विपिन कुमार आखिर पुलिस की पकड़ में आ ही गया। करीब ढाई साल से फरार चल रहे मुरादाबाद के फतैहउल्ला गंज निवासी विपिन को बारादरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह मामला 26 जून 2023 का है। जय नारायण इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक युवक संदिग्ध दिखा। जांच में पता चला कि वह बिहार का रतन कुमार है और असली अभ्यर्थी विपिन कहीं और है। रतन को मौके से ही दबोच लिया गया, जबकि असली मास्टरमाइंड वहाँ से फरार हो गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि विपिन ने व्हाट्सएप पर रतन से संपर्क कर एक लाख रुपये में सौदा किया था और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसे परीक्षा में बैठाया था। मामले में पुलिस ने धारा 467, 468, 471, 120बी व नकल कानून की धाराएँ बढ़ाईं।
काफी समय तक तलाश के बाद चौकी प्रभारी मनीष भारद्वाज को आरोपी की लोकेशन का सुराग मिला और टीम ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। एसएचओ धनंजय पांडेय ने कहा परीक्षा में फर्जी तरीके से परछाई बैठाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



