एसआईआर कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी का डीपीआरओ ने रोका वेतन
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
महोबा, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान ( एसआईआर )कार्य के दौरान बिना अवकाश के ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत अधिकारी की वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश डीपीआरओ ने दिए हैं। साथ ही दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।डीपीआरओ के सख्त एक्शन से एसआईआर कार्य में लगे कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को डीपीआरओ चंद्रकिशोर वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर के काम में पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। जहां जैतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत रावतपुराखुर्द में स्थित बूथ संख्या 304 में एसआईआर सर्वे व फीडिंग का स्थलीय सत्यापन किया करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी विष्णु कुमार माथुर बिना अवकाश के ही अनुपस्थित पाए गए। डीपीआरओ ने कहा कि वीडीओ के द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही और उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर, अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



