
अजमेर, 27 दिसम्बर(हि.स.)। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 814 वें सालाना उर्स जायरीन के घर वापसी और बड़े कुल की रस्म में शामिल होने के लिए आने वाले जायरीन की संख्या में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत अजमेर एवं मदार स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में अतिरिक्त व्यवस्थाएं दिए जाने को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने शनिवार को जायजा लिया। उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जायरीन की सुविधा के लिए 16 जोड़ी उर्स स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है, जिनमें, बांद्रा टर्मिनल, बरेली, आजमगढ़, बंगलुरु, हैदराबाद, मछलीपट्टनम, काचीगुडा, एवं तिरुपति उर्स स्पेशल प्रमुख हैं।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने आज अजमेर स्टेशन पहुंचकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव व अन्य संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अंशुल भारती, मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद, स्टेशन मैनेजर रवीश कुमार तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं मेला अधिकारी राजकुमार स्वर्णकार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक भूतड़ा ने बताया कि उर्स के दौरान अजमेर स्टेशन पर जायरीन की सुविधा के लिये यात्रीभार की आवश्यकता के आधार पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 500 से अधिक आरपीएफ और जीआरपी का जाप्ता और 130 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन के चप्पे -चप्पे पर नजर रखी जा रही है । पर्याप्त संख्या में रेल कर्मचारिओं को ड्यूटी पर तैनात किया गया हैं जो शिफ्ट में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि उर्स में कई अतिरिक्त यात्री सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं जिसके अंतर्गत अजमेर आरक्षण कार्यालय में 2 अतिरिक्त काउंटर, अजमेर बुकिंग कार्यालय में 3 अतिरिक्त काउंटर, पार्सल कार्यालय में एक अतिरिक्त क्लॉक रूम, एक अतिरिक्त शिफ्ट में पूछताछ(सहयोग) काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया में एक अतिरिक्त पूछताछ काउंटर भी स्थापित किया गया है । मदार स्टेशन पर एक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, 6 अतिरिक्त एटीवीएम और 5 अतिरिक्त एम-यूटीएस स्थापित किए गए हैं। स्टेशन परिसर में स्थित शौचालयों एवं प्लेटफार्म की साफ-सफाई को चाक-चौबंद रखने के लिये अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था, जायरीन को स्पेशल ट्रेन की जानकारी के लिये विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाये गए हैं । स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण खाना और उचित सफाई की व्यवस्था, जायरीनों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट में चार स्टाल लगाई गई है, जिनमें दरगाह प्रबंधन द्वारा भेजे गए वालंटियर, रेलवे डिस्पेंसरी, भारत स्काउट एंड गाइड फेलोशिप, तथा स्टेट डिस्पेंसरी लगाई गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



