दुमका, 17 जनवरी (हि.स.)। आसनसोल डिवीजन के नए डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। डीआरएम विशेष सैलून से पूरी टीम के साथ दोपहर को पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा की जानकारी लिया। स्टेशन प्रबंधक से यात्रियों की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हए लिफ्ट और साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने पूरी टीम के साथ उस जगह का बारीकी से निरीक्षण किया, जहां ट्रेन की दो बोगियां उतर गई थी। डीआरएम ने कहा कि कोयला डंपिंग यार्ड की वजह से क्या क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसके लेकर समकक्ष अधिकारियों से बात की जाएगी।
उन्हाेंने कहा कि कोई भी हादसा या दुर्घटना होती है, तो उसकी अलग से जांच होती है। हादसे की जांच चल रही है। अभी सरकार की प्राथमिकता यात्री सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा है। कल सभी के लिए ऐतिहासिक पल होगा। अमृत भारत के तहत आसनसोल डिवीजन के यात्रियों को दो ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। दुमका में जो प्वाइंटस और रेलवे क्रासिंग हैं, वे ठीक से काम कर रही हैं या नहीं। उनको बेहतर करने के लिए क्या किया जा सकता है। इन सभी बिंदुओं की जांच करना ही निरीक्षण का मुख्य उददेश्य था। आने वाले समय में यहां के यात्रियों को और भी सुविधा मिलेगी। इस पर काम और विचार दोनों चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



