गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चार ड्रग्स सेवन करने वाले युवकों को रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेजा है। वहीं एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
वशिष्ठ पुलिस की एक टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर खानापारा में तलाशी अभियान चलाकर तीन ड्रग्स का सेवन करने वाले युवाओं और एक तस्कर को अपनी कस्टडी में लिया।
जिनमें से तीन को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया। इसके बाद चलाए गये अभियान में खानापारा री-भोई, मेघालय के री-भोई जिलांतर्गत खानापाड़ा से एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर राहुल बरुवा उर्फ प्रबीन (32) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो तंबाकू के डिब्बों में पैक 28.36 ग्राम हेरोइन और 20 खाली प्लास्टिक की शीशियां बरामद कर जब्त किया गया।
घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



