रायपुर :न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाला दुर्ग का तस्कर गिरफ्तार

रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले दुर्ग निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थ चौक स्थित नरैय्या तालाब के पास एक युवक प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर खड़ा है और उसे खपाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए हुलिये के व्यक्ति को मौके से पकड़ा।

पूछताछ में आरोप‍ित ने अपना नाम अब्दुल करीम उर्फ समीर, उम्र 26 वर्ष, निवासी पाटन जिला दुर्ग बताया। तलाशी के दौरान आरोप‍ित के कब्जे से 4 ग्राम 790 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स एवं 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकी गई है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोप‍ित नव वर्ष के दौरान आउटर क्षेत्र के फार्म हाउसों एवं क्लबों में आयोजित होने वाली पार्टियों के लिए एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। रायपुर में नशे के विरुद्ध बढ़ती सख्ती को देखते हुए वह दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र से ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 357/25, धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दुर्ग एवं रायपुर के कुछ ग्राहकों और सप्लायरों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया क‍ि, “ऑपरेशन निश्चय” के अंतर्गत अब तक नारकोटिक्स एक्ट के 94 प्रकरणों में 217 आरोपितों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ 85 लाख रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ एवं अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है। नशे के नेटवर्क के खिलाफ एंड टू एंड कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर संलिप्त पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर