हिसार : सामान्य व्यक्ति नहीं दलजीत सिहाग, चल रहे 61 केस

सोशल मीडिया पर पत्नी द्वारा लगाए आरोपों के बाद

पुलिस ने खोला कच्चा चिट्ठा

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से सोशल

मीडिया पर दलजीत सिहाग मामले में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप बारे पुलिस ने पूरी स्थिति

स्पष्ट करके कहा है कि दलजीत कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है। पुलिस के अनुसार उस पर

61 केस चल रहे हैं और सबसे ज्यादा मुकदमे हांसी शहर थाना में दर्ज हैं।

डीएसपी देवेन्द्र नैन ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता

में दलजीत सिहाग का पूरा कच्चा चिट्ठा खोला। उन्होंने कहा कि दलजीत सिहाग एक सामान्य

व्यक्ति नहीं है। वह प्रदीप जमावड़ी गैंग का सदस्य रह चुका है। इन मामलों में डकैती,

लूट और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। दलजीत के खिलाफ पहला मामला वर्ष 2004 में

दर्ज हुआ था, जो दर्शाता है कि वह लंबे समय से आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर रहा

है। डीएसपी ने चेताया कि समाज में अपराध करने

वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इससे दो दिन पहले ही दलजीत की पत्नी अनिता ने

दावा किया था कि उसके पति दलजीत पर सिर्फ 6 केस दर्ज है और पुलिस जानबूझकर 61 केस बता

रही है। अनिता ने यह भी सवाल किया था कि पुलिस बताए कि उसका पति कौन से गैंग से जुड़ा

हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपों का जवाब भी दिया। बेड़ियां डालकर घुमाने के आरोपों पर डीएसपी ने

कहा कि बताया कि पुलिस दलजीत को प्रोडक्शन वारंट पर हांसी लाई थी। दलजीत को किसी भी

रूप में हीरो की तरह पेश न किया जाए। इससे युवा भ्रमित होकर गलत दिशा में जा सकते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस किसी एक व्यक्ति को निशाना नहीं बना रही, बल्कि अपराध

के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी

अपराधी का महिमामंडन करने से बचें, क्योंकि इससे अपराध को बढ़ावा देने वाला गलत माहौल

बनता है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून के दायरे में रहते हुए दलजीत के खिलाफ

आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर डीएसपी विनोद शंकर, नारनौंद थाना प्रभारी

इंस्पेक्टर सदानंद और सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर