डीएसएसएसबी की मार्च में होने वाली परीक्षाएं स्थगित, शिक्षा मंत्री सूद बोले- आयु सीमा में छूट के बाद जारी होगी नई तिथि
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने मार्च 2026 में होने वाली दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। मार्च में डीएसएसएसबी की यह परीक्षा 5346 पदों पर होनी थी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाने की मांग के मद्देनजर यह आदेश दिया है। उम्मीदवारों की लंबे समय से लंबित मांगों के मद्देनजर सरकार आयु सीमा में छूट देने पर विचार कर रही है।
आशीष सूद ने परीक्षा स्थगित होने पर कहा कि पिछली सरकारों ने डीएसएसएसबी के माध्यम से जो परिक्षाएं होती हैं, उन्हें आयोजित नहीं करवाया। सरकारों के परीक्षा आयोजित न करवाने के कारण बाद में जो आरआर भारत सरकार में देश भर के लिए बदले हैं, उसके तहत उन बच्चों की परीक्षा में बैठने की आयु सीमा समाप्त हो गई थी। दिल्ली सरकार चाहती हैं कि वर्षों से जो सीटें खाली पड़ी हैं उसे भरा जाए। उन्होंने कहा कि आयु सीमा में छूट देने के बाद परीक्षाओं की नई तिथि जारी कर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



