मुख्यमंत्री की शिक्षा के प्रति सकारात्मक पहल ,वंचित वर्ग को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास

मंडी, 08 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव व सदर कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे हमारे देश का भावी भविष्य है। इनकी इनकी छुपी प्रतिभा को संवारना हमारे अध्यापकों का मुख्य लक्ष्य है और प्रदेश का समस्त अध्यापक वर्ग अपने इस कार्य को बखूबी निभा रहा है जिसका श्रेय वर्तमान सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार को जाता है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की शिक्षा के प्रति सकारात्मक पहल का परिणाम है। जिसमें उन्होंने प्रदेश के अध्यापकों को न केवल अन्य राज्यों में अपितु विदेशों में भी एक्सपोजर विजिट की व्यवस्था की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना में भी शिक्षा के वंचित वर्ग को जोड़ने का प्रावधान है। उन्होंने जहां शिक्षकों के योगदान की जमकर प्रशंसा की वही अभिभावकों की स्कूलों में सहभागिता पर चिंता भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पडोह का यह शिक्षण संस्थान न केवल इस क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा का मुख्य केन्द्र है अपितु यह चार विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा का प्रेरणास्रोत भी है।

उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है जिसकी झलक बच्चों द्वारा पेश किए गए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो में साफ़ झलकती है। इस का श्रेय पुर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को जाता है जिन्होंने बेटियों को घर-द्वार में प्लस टू शिक्षा का शुभारंभ करते हुए हमारी बेटियों के लिए उत्तम शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा