भारत की ओर से प्रतिनिधित्व पर सीसे छम्यार ने सम्मानित किए अपने विद्यार्थी और शिक्षक
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
मंडी, ०8 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल छम्यार में प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा विद्यार्थी गुंजन और हिंदी प्रवक्ता पवन चौहान को भारत की ओर से शनिवार को हुई ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय वार्ता में सफलतापूर्वक अपनी बात रखने हेतु स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने जोश के साथ इनका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत की ओर से विद्यार्थी गुंजन और पवन चौहान ने हिंदी में अभिव्यक्ति' विषय में अपनी बात रखी। इस आयोजन में तीन देशों भारत, श्रीलंका और भूटान से हिंदी विषय के अध्यापक और उनके विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपनी-अपनी बात रखी। भारत की ओर से गुंजन ने हिमाचल की बाेलियों को हिंदी के साथ जोड़ते हुए हिंदी की महत्ता पर अपनी बात बेहद शानदार तरीके से रखी। हिंदी प्रवक्ता पवन चौहान ने अपनी बात में हिंदी के प्रचार-प्रसार और बच्चों को हिंदी साहित्य के साथ जुड़ाव और बच्चों की व्यावहारिक सृजनशीलता पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में मौजूद डा. माधुरी रामधारी, महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय, डा. स्वाति चड्ढ़ा, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी एनसीएल, डा. शुभंकर मिश्र, उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय, डा. राम शंकर, निदेशक आर. ओ. एवं सी.ई.,सीबीएसई यूएई, संजय भारद्वाज संस्थापक अध्यक्ष हिंदी आंदोलन परिवार महाराष्ट्र ने गुंजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा शिक्षक वक्ता पवन चौहान के हिंदी को लेकर किया जा रहे व्यावहारिक कार्यों की सराहना की। डा. रितु शर्मा नंद पांडे अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदी संगठन नीदरलैंड ने मंच का संचालन किया।
प्रधानाचार्य चांद राम ने कहा कि यह अति गर्व का विषय है कि भारत के एक पहाड़ी राज्य हिमाचल के एक दुर्गम स्कूल से एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी बात रखने का मौका मिलना हम सभी देशवासियों को गौरवान्वित कर रहा है। यह कार्य अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



