दुर्ग : कुम्हारी में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
दुर्ग-भिलाई 12 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव अर्धनग्नअवस्थामें मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुम्हारी थाना प्रभारी ने साेमवार काे बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शवअर्धनग्नअवस्थामें मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजदिया गया है। घटनास्थल पर किसी संदिग्ध तथ्य का पता नहीं चला है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में युवक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक यहां तक कैसे पहुंचा और कहां से आया था, इस पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, किसी आपराधिक घटना के संकेत नहीं मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



