सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत, एक घायल
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 25 दिसंबर (हि. स.)। जिले के दांतन थाना क्षेत्र में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक घायल है। हादसा बुधवार देर रात शालिकोटा इलाके में हुआ। मृतक की पहचान वर्षीय स्वरूप कुमार गिरी (39) के रूप में हुई है। वह दांतन थाना अंतर्गत उत्तर आड़बना गांव का निवासी था और दांतन बिजली विभाग के एक कर्मचारी थे। गंभीर अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल सवार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात ड्यूटी समाप्त कर स्वरूप कुमार गिरी अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को दांतन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गुरुवार दोपहर चिकित्सकों ने स्वरूप कुमार को मृत घोषित कर दिया।
इधर, दूसरे मोटरसाइकिल सवार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे हादसा हुआ हो सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही दांतन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। गुरुवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



