साल के अंत में गुलजार हुआ दार्जिलिंग, नववर्ष स्वागत को उमड़ा सैलाब
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
दार्जिलिंग, 01 जनवरी (हि. स.)। वर्ष के अंतिम दिनों में दार्जिलिंग पूरी तरह सैलानियों से भर गया है। मॉल रोड के चौरास्ता से लेकर ग्लेनरीज, टॉय ट्रेन स्टेशन से चिड़ियाघर तक हर जगह पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नए साल के स्वागत में पूरा दार्जिलिंग रोशनी से जगमगा उठा है। होटल और रेस्तरांओं में लाइव म्यूजिक, डीजे और देर रात तक चलने वाली पार्टियों का आयोजन किया गया है।
कुछ दिन पहले पहाड़ और मैदान के वाहन चालकों के बीच विवाद के चलते दार्जिलिंग में गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई थी। इससे नववर्ष पर टाइगर हिल नहीं देख पाने की चिंता पर्यटकों में बढ़ गई थी। हालांकि, जीटीए और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समस्या सुलझ गई, जिसके बाद नववर्ष से पहले ही दार्जिलिंग में पर्यटकों की जबरदस्त आमद शुरू हो गई।
कड़ाके की ठंड के बावजूद दार्जिलिंग पहुंचे बंगाली पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आ रहे है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के निदेशक ऋषभ चौधरी ने बताया, टॉय ट्रेन की तीन जनवरी तक पूरी बुकिंग हो चुकी है। बड़ी संख्या में नए पर्यटक आ रहे है, लेकिन अब उन्हें टॉय ट्रेन में जगह देना संभव नहीं है।
नववर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक इन दिनों दार्जिलिंग में मौजूद है, जिनमें बंगाली सैलानियों की संख्या सबसे अधिक है। शहर के लगभग सभी होटल पूरी तरह बुक हैं।
होटल व्यवसायी स्वपन विश्वास ने बताया कि पांच जनवरी तक सभी होटल पूरी तरह भरे हुए है। फिलहाल नए पर्यटकों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले वाहन आवागमन और टाइगर हिल जाने को लेकर दिक्कत थी, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके है, जिससे पर्यटक बेफिक्र होकर घूम रहे है।
मॉल चौरास्ता पर कोलकाता से आए पर्यटक तन्मय चटर्जी ने कहा कि हर साल इस समय दार्जिलिंग आना पसंद करता हूं। ठंड इस बार कुछ ज्यादा है, लेकिन नववर्ष के अवसर पर मॉल में ऑरेंज फेस्टिवल चल रहा है। शहर खूबसूरती से सजा है। सुबह साफ मौसम में कंचनजंघा की पूरी श्रृंखला दिखाई दे रही है, बेहद आनंद आ रहा है।
इस दौरान घुम और दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। दार्जिलिंग-घुम और दार्जिलिंग-कर्सियांग रूट पर चलने वाली टॉय ट्रेन के सभी डिब्बों में पर्यटक खचाखच भरे नजर आए।
उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से आई पर्यटक प्रियंका घोष ने कहा कि मैं माता-पिता और पति के साथ आई हूं। जॉय राइड से घुम तक जाएंगे। जीवन में पहली बार टॉय ट्रेन में बैठ रही हूं, बहुत उत्साह है। कुल मिलाकर, साल के अंत और नए साल के स्वागत में दार्जिलिंग पूरी तरह जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



