दासपुर में कीचड़ से सना शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मेदिनीपुर, 14 जनवरी (हि. स.)। घाटाल–पांशकुड़ा सड़क किनारे दासपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में बुधवार सुबह आठ बजे सड़क किनारे नाले के कीचड़ में सने व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान टिंकू शेख (45) के रूप में हुई है। वह पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है और इलाके में किराए के मकान में रहकर काम करता था।
सूचना पाकर दासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
स्थानीय पंचायत सदस्य खोखन खान ने बताया कि मृतक मंगलवार शाम करीब सात बजे चौक की एक दुकान पर उनके साथ चाय पी रहा था। उन्होंने कहा कि रात करीब आठ बजे से उसके साथी उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह ग्रामवासियों से शव मिलने की सूचना मिली।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के पास जूते और कपड़े बिखरे हुए मिले हैं, जबकि शव कीचड़ से लथपथ था, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोयना अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



