अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन : दूसरे दिन शिक्षा की भारतीय संकल्पना, शैक्षिक परिदृश्य व भूमिका विषय पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
देहरादून, 29 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दूसरे दिन शिक्षा की भारतीय संकल्पना, वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर चर्चा हुई। इसके साथ ही अन्य समानांतर सत्रों में भी आज की परिस्थितियों और
राष्ट्र सेवा, शिक्षा, वैश्विक जेन-जी,एसआईआर्र और संस्कृति सरंक्षण पर मंथन किया गया।
राष्ट्रीय अधिवेशन में दूसरे दिन शिक्षा की भारतीय संकल्पना, वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर भाषण सत्र आयोजित किया गया इस सत्र में अभाविप के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही नेकहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन इसलिए है कि परिषद ने देश के शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिक्षा, विश्वविद्यालयों की शिक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग व अन्य विषयों के छात्रों के साथ पूर्ण समर्पण के साथ जुड़ा है और हर विद्यार्थी की समस्याओं का समाधान कर रहा है।
उद्घाटन सत्र के बाद पांच समानांतर सत्रों में वैश्विक जेन-जी, आंदोलन व भारतीय युवा, एआई चेट जीपीटी, बांग्लादेशी घुसपैठ, एसआईआर, समसामयिक, जनसंख्या असंतुलन, विकसित भारत का लक्ष्य, ऑपरेशन सिंदूर और बदलता सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



