दिनदहाड़े चोरी से दहला बेलतला इलाका, छह घंटे में आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
गुवाहाटी, 13 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के बेलतला इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की एक सनसनीखेज घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। चोरों ने घर के मालिक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए एक बंद मकान को निशाना बनाया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बशिष्ठ थाना पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर महज छह घंटे के भीतर आरोपित को धर दबोचा।
पुलिस ने हाथीगांव इलाके से मुख्य आरोपित जियाबुर रहमान को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है या नहीं।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है, वहीं पुलिस ने सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



