यमुनानगर: राजस्व मामलों में देरी पर डीसी सख्त,शीघ्र निपटाने के निर्देश
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
यमुनानगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिला उपायुक्त प्रीति ने जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार, एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ, नगराधीश पीयूष गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी तरुण सहोता सहित जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
उपायुक्त ने जमाबंदी, इंतकाल, रिकवरी और न्यायालय से जुड़े मामलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा में किया जाए। किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।
डीसी प्रीति ने कहा कि राजस्व विभाग आमजन से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है, इसलिए सेवाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता अनिवार्य है। कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



