बिजनौर,11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद में स्योहारा थाना क्षेत्र में एक युवती का सड़क किनारे गड्ढे में गुरुवार काे शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को जांच के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्योहारा क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर के ग्रामीणों ने एक शव गड्ढे में पड़ा देख डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्योहारा संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ए. के. श्रीवास्तव और धामपुर के कार्यवाहक सीओ ने भी घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी जुटाई।
थानेदार संजय कुमार ने बताया कि मृतक युवती की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हाे सकी है। थाना समेत कई इलाकों में थानों से भी संपर्क करते हुए पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल सर्विलांस के जरिए भी सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। मृतक की माैत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र



