संशोधित : नदी से साधु का निर्वस्त्र शव बरामद, इलाके में सनसनी
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
(हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी)
अलीपुरद्वार, 28 दिसंबर (हि. स.)। अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला इलाके में एक साधु की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर सनसनी फैल गई है। शामुकतला थाना अंतर्गत लालपुर श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में रहने वाले साधु का निर्वस्त्र शव श्मशान घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर मियापाड़ा के पास धारसी नदी से बरामद किया गया। मृत साधु की पहचान महेंद्र सूत्रधर के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह करीब छह से सात महीने पहले तूफानगंज से लालपुर श्मशान घाट स्थित काली मंदिर आए थे। मंदिर परिसर के पास बने एक कमरे में वह अकेले रहते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब लोग साधु के कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था।
बताया जा रहा है कि उनका कमरा पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ा था। दो कमरों के दरवाजे अंदर से बंद थे, जबकि एक खिड़की खुली हुई मिली। इस बीच, मियापाड़ा इलाके से होकर बहने वाली धारसी नदी में स्थानीय लोगों ने एक निर्वस्त्र शव देखा, जिसकी पहचान बाद में साधु महेंद्र सूत्रधर के रूप में हुई।
रविवार सुबह करीब 8:30 बजे शव को नदी में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत शामुकतला थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर शामुकतला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने साधु को एक दिन पहले भी इलाके में देखा था।
एक व्यक्ति ने दावा किया कि साधु ने शुक्रवार रात उसके घर भोजन भी किया था। इन परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय लोग इसे सामान्य मौत मानने को तैयार नहीं हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।--------------हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



