डीलशेयर का जयपुर में रीलॉन्च, दो घंटे में डिलीवरी का दावा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। स्वदेशी वैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डीलशेयर ने अपने नए स्वरूप डीलशेयर 2.0 के साथ जयपुर में वापसी की है। कोलकाता, लखनऊ और गाजियाबाद सहित कई शहरों में विस्तार के बाद कंपनी ने राजधानी को प्रमुख बाजार मानते हुए यहां नए मॉडल की औपचारिक शुरुआत की।
डीलशेयर के सीईओ कमल दीप सिंह ने कहा कि जयपुर हमेशा से किफायत पसंद ग्राहकों का शहर रहा है, जहां परिवार गुणवत्ता और भरोसे के साथ सही दाम को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने बताया कि नया मॉडल पूरी तरह कस्टमर-फर्स्ट और सेविंग्स-बेस्ड है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी का लक्ष्य दो घंटे की तेज डिलीवरी प्रणाली को और मजबूत करना, स्थानीय सप्लायर्स बढ़ाना और उत्पादों की रेंज का विस्तार करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



