स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Debate competition organized on the birth anniversary of Swami Vivekananda


कठुआ 15 जनवरी । जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में कॉलेज में अंतर-कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के पाठ और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज में अंतर-कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अरुण देव सिंह, प्रोफेसर अनूप शर्मा और डॉ. मुनीशा देवी थे। प्रतियोगिता में कनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. बलविंदर सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में डॉ. शालू, प्रोफेसर मनु सैनी, डॉ. प्रीति, डॉ. सोनिया और प्रोफेसर चरण सिंह शामिल थे।

---------------