डेबरा हाइवे पर बड़ा हादसा, तीन घायल

मेदिनीपुर, 02 जनवरी (हि. स.)। डेबरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर आषाड़ी मां मनसा होटल के पास शुक्रवार को एक भयावह सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली।

सूत्रों के अनुसार, एक प्राइवेट फोर-व्हीलर वाहन नियंत्रण खोकर सड़क से लगभग 50 मीटर दूर जा उड़ता हुआ एक पेड़ से टकरा गया। हादसे में वाहन सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एनएच की बचाव टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायलों को डेबरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर डेबरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है तथा वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता