‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ लाखों परिवारों की उम्मीदों को नई रोशनी देगाः रेखा गुप्ता
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मेगा अभियान की गुरुवार को शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लाखों परिवारों की उम्मीदों को नई रोशनी देता है।
मुख्यमंत्री ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आपकी पूंजी, आपका अधिकार एक ऐसा अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को लावारिस वित्तीय संपत्तियों को पुनः प्राप्त करने में मदद करना है। यह अभियान मध्यवर्ग और गरीब परिवारों के लिए सच्चे अर्थों में राहत और सम्मान लेकर आया है। वर्षों से लावारिस पड़ी वह राशि, जो कभी मेहनत की कमाई थी, आज अपने असली हकदारों तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम परिवारों की इस चिंता को समझा, उनकी कठिनाई को महसूस किया और इस लावारिस वित्तीय को तेज, पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से लोगों तक पहुंचाने का मार्ग तैयार किया। यह प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है कि विभिन्न बैंक खातों में पड़े जनता के करोड़ों रुपये का दावा किया जाना चाहिए। यह पहल जनहित में है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के हर जिले में ये शिविर लगाए गए हैं। हर कैंप में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां लोग डिजिटल माध्यम से अपनी लावारिस वित्तीय संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षित अधिकारी हर परिवार की सहायता कर रहे हैं, ताकि प्रक्रिया सरल, सुलभ और भरोसेमंद बने। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी शामिल हुए।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



