दीपा ज्वैलर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीएचआरपी फाइल किया
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स)। हैदराबाद की कंपनी दीपा ज्वैलर्स लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है। 2 रुपये फेस वैल्यू वाला यह आईपीओ 250 करोड़ रुपये तक का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें प्रमोटर्स, आशीष अग्रवाल और सीमा अग्रवाल द्वारा 11,848,340 शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।
दीपा ज्वैलर्स लिमिटेड 215 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी खरीद, रखरखाव और इन्वेंट्री को बढ़ाने के लिए लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। यह इश्यू सेबी आईसीडीआर रेगुलेशन के अनुसार बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए किया जा रहा है, जिसमें 50 फीसदी तक योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) के लिए और 15 फीसदी से कम गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) के लिए तथा कम से कम 35 फीसदी खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) के लिए आरक्षित है।
दीपा ज्वैलर्स लिमिटेड के मुताबिक एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और वाल्मीकि लीला कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। 2016 में स्थापित यह कंपनी हॉलमार्क वाले सोने के गहनों की एक संगठित बी2बी डिजाइनर, प्रोसेसर और सप्लायर है। इसका मुख्य रूप से तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में संचालन है। यह कंपनी 22-कैरेट सोने के गहनों की प्रोसेसिंग, जॉब-वर्क सेवाओं और गहनों और संबंधित उत्पादों की ट्रेडिंग के व्यवसाय में लगी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



