दीपावली का यूनेस्को की धरोहर में शामिल होना हर भारतीय के लिए गौरव : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रकाश के उत्सव दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किए जाने को प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी हजारों वर्ष पुरानी सनातन परंपराओं की दिव्यता और सार्वभौमिकता को सर्वोच्च वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान दीपावली के प्रकाश, सद्भाव और मर्यादा जैसे शाश्वत मूल्यों की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है। दीपावली केवल एक उत्सव नहीं, अपितु वह आध्यात्मिक आलोक है जो सदियों से मानवता को सत्य, आशा और नैतिकता के पथ पर अग्रसर करता आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस ऐतिहासिक निर्णय का पूरे हर्ष के साथ स्वागत करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकास भी, विरासत भी' के संकल्प को यह उपलब्धि और सशक्त बनाती है। योग, कुंभ, दुर्गा पूजा और गरबा जैसी हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के बाद अब दीपावली को मिली यह वैश्विक मान्यता हमारी सांस्कृतिक यात्रा को और उज्ज्वल करती है। उन्होने यूनेस्को और हर उस परिवार, कारीगर और भक्त के प्रति कृतज्ञता, जिन्होंने प्रेम और निरंतरता के साथ इस परंपरा का पोषण किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव