देगंगा : पारिवारिक विवाद के चलते सड़क पर महिला से मारपीट, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
उत्तर 24 परगना, 12 जनवरी (हि. स.)। जिले के देगंगा थाना अंतर्गत चापातला पंचायत इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक विवाहिता को सड़क पर सरेआम बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में मुख्य आरोपित चापातला पंचायत के उपप्रधान हुमायूं रजा चौधरी का भाई मासूम रजा चौधरी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित विवाहिता सबीना खातून का विवाह कुछ साल पहले देगंगा के खजूरतला निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। आरोप है कि सबीना का पति विवाहेतर संबंधों के कारण किसी अन्य महिला के साथ रहता है, जबकि सबीना अपने ससुराल में ही रह रही थी। इसी बात को लेकर उसका अपने सास-ससुर के साथ अक्सर विवाद होता रहता था।
शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि सबीना अपने बच्चे को लेकर ससुराल से निकल गई।
परिजनों का आरोप है कि जब वह विश्वनाथपुर ग्रामीण अस्पताल के पास पहुंची, तभी उपप्रधान के भाई मासूम ने उसे रास्ते में रोक लिया और सड़क पर गिराकर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
पीड़िता के पिता लुत्फर मंडल ने बताया कि मेरी बेटी तमाम प्रताड़ना सहकर भी अपने बच्चे के भविष्य के लिए ससुराल में रह रही थी। शनिवार को सास-ससुर ने उसे मारा, जिसके बाद वह शिकायत करने थाने जा रही थी। तभी उसके ननदोई मासूम रजा चौधरी ने उसे रास्ते में रोका और बुरी तरह पीटा। यहां तक कि उसे गला घोंटकर मारने की कोशिश भी की गई।
फिलहाल घायल विवाहिता को इलाज के लिए बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता के भाई पर आरोप लगने से पार्टी असहज स्थिति में है।
इस संबंध में देगंगा-दो ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सुब्रत बसु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करती है। देगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



