आतंकी शाहीन के फ्लैट से 18.50 लाख व सोने के बिस्कुट बरामद

फरीदाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने डॉ. शाहीन सईद के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के फ्लैट से 18 लाख 50 हजार रुपए नकदी, सोने के बिस्कुट, करीब 300 ग्राम सोने के गहने तथा विदेश की मुद्रा बरामद की है। जांच टीम को ये सभी सामान अलमारी में बने लॉकर से मिला है।

जांच एजेंसी डॉ. शाहीन को लेकर बीती रात अल-फलाह विश्वविद्यालय पहुंची थी। विश्वविद्यालय परिसर में बने फ्लैट संख्या 22 की तलाशी के दौरान अलमारी में बनाए गए गुप्त खाने में कई पैकेट मिले।

इन पैकेटों में 500-500 के नोट भरे हुए थे, जिन्हें गिनने पर 18.50 लाख रुपए निकले। दूसरे खाने की तलाशी में सोने के 2 बिस्कुट और लगभग 300 ग्राम सोने के गहने भी मिले। सूत्रों के अनुसार, अलमारी से अरब देशों की मुद्रा भी मिली है। जांच में यह भी सामने आया है कि शाहीन के कई करीबी लोग संदिग्ध संगठनों के संपर्क में थे और फंडिंग से जुड़े थे।

जांच एजेंसी के अनुसार, शाहीन वर्ष 2006 से 2013 तक कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल महाविद्यालय में अध्यापिका और विभागाध्यक्ष रही थी। एजेंसी की जांच में यह तथ्य सामने आया कि फंडिंग का यह नेटवर्क बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात तक फैला हुआ है।

अल-फलाह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड में शाहीन के नाम का एक अन्य लॉकर भी खोला गया, जिसमें से कई दस्तावेज मिले। एजेंसी ने इन दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग