महापौर ने दक्षिणी जोन की स्वच्छता एवं सामुदायिक सहभागिता पर आधारित कॉफी टेबल बुक का किया लोकार्पण

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को दक्षिणी जोन की स्वच्छता एवं सामुदायिक सहभागिता पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘विजुअल जर्नी ऑफ क्लीनलीनेस एंड कम्युनिटी एक्शन‘ का लोकार्पण किया| इस अवसर पर महापौर के साथ उपस्थित दक्षिणी जोन के उपायुक्त दिलखुश मीना ने स्वच्छता को सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों और पहलों की जानकारी दी।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आकर्षक रूप से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान’ के अंतर्गत एमसीडी द्वारा संचालित स्वच्छता अभियानों, नागरिक सहभागिता और जमीनी स्तर पर किए गए नवाचारपूर्ण प्रयासों की सशक्त एवं प्रेरणादायक प्रस्तुति है| यह पुस्तक सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों को दर्शाती है, जिनके सहयोग से विशेषकर दक्षिणी जोन सहित पूरे दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों का कायाकल्प हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठनों, छात्रों और नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान उल्लेख करती है जिनकी भागीदारी से दक्षिणी जोन सहित पूरे दिल्ली में स्वच्छता एक जनआंदोलन बना है। यह पुस्तक निगम की उपलब्धियों का दस्तावेज होने के साथ-साथ भविष्य की स्वच्छता पहलों के लिए प्रेरणा भी है।

इसी अवसर पर दक्षिण जोन द्वारा सभी नियमित सफाई कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं के डिजिटलीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने की घोषणा भी की गई। यह महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार सर्विस रिकॉर्ड को पारदर्शी, सटीक और सुगम बनाएगा जिससे कार्यक्षमता, जवाबदेही और कर्मचारी कल्याण को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सेवा पुस्तिका का डिजिटलीकरण आधुनिक व्यवस्था और कर्मचारी-संबंधी सेवाओं की समयबद्ध उपलब्धता की दिशा में एक अहम कदम है। यह दोहरी पहल स्वच्छ, स्मार्ट और समावेशी दिल्ली के निर्माण की दिशा में एमसीडी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस अवसर पर उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, सदन के नेता प्रवेश वाही, निगमायुक अश्वनी कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी