पीएम विश्वकर्मा हाट-2026 का आयोजन दिल्ली हाट में 18 से 31 जनवरी तक
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स)। पीएम विश्वकर्मा हाट-2026 का आयोजन दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में 18 से 31 जनवरी तक होगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार, 18 जनवरी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यह आयोजन 18 से 31 जनवरी तक नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट, आईएनए में किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे करेंगे। इस प्रदर्शनी में देशभर के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 117 से ज्यादा कारीगर हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी सुबह 10:30 से रात 10 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा।
मंत्रालय ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा हाट का मकसद भारत की पारंपरिक कारीगरी की समृद्ध विरासत का जश्न मनाना और उसे प्रदर्शित करना है। साथ ही कारीगरों को अपने हाथ से बने प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, स्टेकहोल्डर्स और आम जनता के सामने दिखाने और बेचने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म देना है।
इस प्रदर्शनी में पारंपरिक शिल्पों की एक बड़ी रेंज, लाइव क्राफ्ट डेमो और सांस्कृतिक अनुभव दिखाए जाएंगे, जो विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण की भावना को दर्शाते हैं। पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 कारीगरों को सशक्त बनाने, पारंपरिक हुनर को बचाने और एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



