दिल्ली में तीन दिवसीय ‘तानसेन महोत्सव’ शुक्रवार से

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की समृद्ध परंपरा को समर्पित स्वामी हरिदास तानसेन संगीत नृत्य महोत्सव 2026 का आयोजन यहां के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के शंकर लाल हॉल में 9-11 जनवरी तक किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन प्रस्तुतियां शाम 6 बजे से शुरू होंगी।

महोत्सव का आयोजन पद्म भूषण डॉ. उमा शर्मा और डॉ. विनय भारत राम के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय कला के कई दिग्गज कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

डॉ. शर्मा ने कहा, आज की युवा पीढ़ी भले ही पाश्चात्य और पॉप संगीत की ओर आकर्षित हो, लेकिन भारतीय शास्त्रीय कला की अमूल्य विरासत को सहेजना और आगे बढ़ाना हमारी ज़िम्मेदारी है। यह महोत्सव अगली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का प्रयास है।

इस वर्ष का महोत्सव भारतीय शास्त्रीय कला के दिग्गजों की अनुपम प्रस्तुतियों से सुसज्जित होगा। बांसुरी सम्राट पं. हरिप्रसाद चौरसिया, खयाल गायकी की महान स्वर-साधिका बेगम परवीन सुल्ताना, स्मिता अश्विनी भिड़े देशपांडे, पं. उल्हास कशालकर, सितार उस्ताद उस्ताद शुजात ख़ान, मोहन वीणा के प्रवर्तक पं. विश्वमोहन भट्ट व पं. सलील भट्ट (राजस्थान के मंगणियार कलाकारों के साथ), कथक में डॉ. उमा शर्मा अपने शिष्यों सहित, सरोद पर उस्ताद अमान अली बंगश तथा संतूर पर पं. राहुल शिवकुमार शर्मा की प्रस्तुतियां होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी