दिल्ली में दाे गुटाें में झगड़ा, तीन काे आरोपितों ने मारा चाकू, एक की मौत
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में देर रात हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
दक्षिण-पूर्वीजिलेके पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि 15 जनवरी की रात करीब 11:18 बजे धार्मशाला रोड, जैतपुर से मारपीट और चाकूबाजी की सूचना पीसीआर के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह झगड़ा दो पक्षों के बीच एक आपसी जान-पहचान को लेकर चल रहे निजी विवाद का नतीजा था। आरोप है कि मुख्य आरोपित दीपक सोशल मीडिया के जरिए शिकायतकर्ता प्रिंस(19) को लगातार परेशान कर रहा था। विवाद सुलझाने के बहाने दोनों पक्षों के बीच रात करीब 11 बजे मिलने का फैसला हुआ। बैठक के दौरान कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोपितों ने चाकुओं से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस हमले में कृष्णा साहू (21) को सीने, कंधे और पीठ में गंभीर चाकू के घाव लगे। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सनी (21) के पेट और जांघ में चोटें आईं जबकि प्रिंस (19) को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार कृष्णा साहू परिवार के साथ जैतपुर इलाके में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें है। मृतक परिवार का इकलाैता था। मृतक के ताऊ देश सिंह ने बताया कि कृष्णा साहू फैक्टरी में लेबर का काम करता था। गुरुवार रात काम पर से आने के बाद उसका एक दाेस्त अपने साथ ले गया था। देश सिंह अनुसार उन्हें देर रात पुलिस द्वारा घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सुराग जुटाए। सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मीठापुर निवासीआशीष (24) व एक नाबालिग को पकड़ा। आशीष पेशे से ग्राफिक डिजाइनर है। पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपिताें की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात में शामिल सभी आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



