उज्ज्वला योजना से दिल्ली की रसोई बनी प्रदूषण मुक्त : मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को वजीरपुर क्षेत्र में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) 3.0 के तहत महिला लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन, सिलेंडर और पूरा उज्ज्वला सेट वितरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना एक उपहार नहीं बल्कि उज्ज्वल जीवन जीने की नई सुबह है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह वितरण केवल एक सुविधा नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य को सशक्त बनाने वाला निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से दिल्ली की रसोई प्रदूषण मुक्त बनी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना ने दिल्ली के 2.5 लाख से अधिक परिवारों को धुआं-मुक्त रसोई का अधिकार प्रदान किया है। यह केवल ईंधन परिवर्तन नहीं है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण और घरेलू गरिमा के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार है, जिसने खुले में लकड़ी, कोयला और उपलों जलाने की जगह सुरक्षित एलपीजी को अपनाने का मार्ग खोला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार घरों में लकड़ी और कोयले जलाने से होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने के लिए तेज़ी से कार्य कर रही है। हर घर तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाना न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा का माध्यम है बल्कि दिल्ली को स्वच्छ वायु और प्रदूषण मुक्त भविष्य की तरफ ले जाने का मिशन भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राजधानी में लकड़ी और कोयले पर आधारित रसोई को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में प्रदेश के सिक्योरिटी गार्ड्स और रात्रि-ड्यूटी कर्मियों को इलेक्ट्रिक हीटर प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें ठंड में लकड़ी आदि जलाने की जरूरत न पड़े। साथ ही प्रेस कर्मियों को भी कोयला-आधारित प्रेस से गैस या बिजली-आधारित उपकरणों की ओर स्थानांतरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नए गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिल्ली की गृहणियों को रसोई के धुएं से राहत देंगे और प्रदूषण को कम करके घरों और वातावरण दोनों को अधिक सुरक्षित बनाएंगे। यह पहल घरेलू वायु-प्रदूषण में कमी लाकर दिल्ली को स्वच्छ हवा और प्रदूषण-मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है।

मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि जहां-जहां अभी भी कनेक्शन उपलब्ध नहीं हुए हैं, उनकी सूची तैयार कर सभी परिवारों को उज्ज्वला सुविधा प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी