बाइक खड़ी करने के विवाद में डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट, चार आरोपित गिरफ्तार

नोएडा, 10 दिसंबर (हि.स.)। थाना सूरजपुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने डिलीवरी ब्वॉय को सड़क पर गिराकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि दुर्गा गोल चक्कर के समीप बुधवार की सुबह डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी बाइक खड़ी की थी। इसी बीच यहां खड़े कुछ युवकों ने बाइक हटाने को लेकर कहा। इसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर डिलीवरी ब्वॉय को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की पहचान की। कोतवाली प्रभारी ने बताया इस घटना में शामिल आरोपित नसीम, सोहेल, अलीशान और साकिब को गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी