सिरसा: नशा मुक्ति केंद्र में मौत पर एसपी से मिले परिजन, कार्रवाई की मांग

सिरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के एक नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत के मामले में गुरुवार को परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण से मिले और केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मृतक जसवीर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत सामान्य घटना नहीं बल्कि हत्या है। उसका पति जसवीर आरोपी अमनदीप सिंह के नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल था, जहां अमनदीप सिंह ने जसवीर को मारा-पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई।

गुरमीत कौर का कहना है कि आरोपी के पास नशा मुक्ति केंद्र चलाने का लाइसेंस तक नहीं है, यह केंद्र बिना सरकारी अनुमति के चल रहा था। गुरमीत कौर का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से मिलीभगत कर इस मामले में बीएनएस की धारा 106 लगाई है। जबकि हत्या की धारा 103 के तहत के स दर्ज कि या जाना चाहिए था। गुरमीत कौर ने एसपी से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच क रवाकर आरोपी अमनदीप के खिलाफ हत्या की धारा लगाई जाए।

आरोप है कि उसने नशा मुक्ति केंद्र संचालक से घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा, लेकिन उसे फुटेज तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, जिससे साफ है कि केंद्र संचालक ने साजिश के तहत उसके पति को मारा है। पुलिस को दी शिकायत में गांव माखा की गुरमीत कौर ने बताया कि उसकी शादी जसवीर सिंह से 13 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़कियां व एक लडक़ा, जो दिव्यांग है। उसका पति जसवीर सिंह सात साल पहले नशे की गिरफ्त में आ गया था। उसके पति जसवीर को 12 सितंबर को सिरसा के ब्राइट फ्यूचर नशा मुक्ति केंद्र में ले आया था। साथ ही उसके नशा छुड़वाने की दो हजार रु पए फीस ऑनलाइन की थी। उसका पति जसवीर बिना कुछ कहे उसके साथ केंद्र में चला गया ताकि वह नशा छोड़ सके, लेकिन 17 सितम्बर को उसकी मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma