हिसार : गुरु जंभेश्वर के छात्रों ने की इलेक्ट्रिक बस सेवा की मांग

यूनिवर्सिटी रूट पर चले सिटी बस कुछ ऑटो चालक करते हैं नशा

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के ओबीसी छात्र संगठन

के सदस्यों ने रोडवेज के यातायात प्रबंधक प्रीतम सिवाच से मुलाकात की।

छात्रों ने हिसार

में चलाई जा रही इलेक्ट्रिक सिटी बसों को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय होते हुए दिल्ली

बाईपास तक चलाने की मांग की।

यूनिवर्सिटी छात्र संगठन के अध्यक्ष सतपाल वर्मा ने गुरुवार काे कहा कि ऑटो रिक्शा चालकों

की मनमानी खुले पैसे को लेकर विद्यार्थियों के साथ अक्सर झगड़े होते रहते हैं। कुछ

ऑटो रिक्शा चालक नशे में रिक्शा चलाते हैं, जो सुरक्षित नहीं है।

यह रूट शहर के सबसे

व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है। इस मार्ग से प्रतिदिन 15 हजार से अधिक

विद्यार्थी और अन्य यात्री गुजरते है। इस मार्ग पर गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय, महिला कॉलेज हिसार, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, गुरु द्रोणाचार्य राजकीय

पॉलिटेक्निक हिसार, ऑटो मार्केट, बरवाला चुंगी, सुंदर नगर, पुलिस लाइन, एयरपोर्ट, तलवंडी

राणा रोड, कुरुक्षेत्र गौशाला, एमजी सिनेमा, ग्लोबल स्पेस, राधा स्वामी डेरा, सातरोड

गांव जैसे महत्वपूर्ण स्थान और बड़े शिक्षण संस्थान स्थित हैं।

पूरे दिन विद्यार्थियों

और अन्य यात्रियों को इस रूट पर आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस

रूट पर सिटी बस चलने से विद्यार्थियों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी से राहत

मिलेगी।

पर्यावरण प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों के स्वच्छ परिवहन उपयोग से निजी वाहनों

का उपयोग कम होगा, जिससे सड़क पर यातायात कम होगा और भीड़ व जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

मौके पर संस्थान प्रबंधक रघुबीर सिंह, पिछड़ा वर्ग रोडवेज कर्मचारी महासभा

के प्रधान राजेश जांगड़ा भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों में लक्ष स्योकांद, विनोद वर्मा,

आकाश कपिल, विकास, अरमान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर