छपरा में ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि भारत रत्न देने की मांग उठी
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
सारण, 28 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को माली मलाकार कल्याण समिति छपरा के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण यादव पुस्तकालय राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धा सुमन अर्पित कर से मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक छोटी कुमारी ने ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फुले दंपति ने अपना पूरा जीवन गरीब महिलाओं, पिछड़े और वंचितों के सम्मान एवं अधिकार के लिए समर्पित कर दिया।
उन्होंने 19वीं शताब्दी में महिलाओं के उत्थान के लिए बालिका विद्यालय की स्थापना, विधवा विवाह को प्रोत्साहन और शिक्षा के क्षेत्र में तमाम चुनौतियों के बावजूद इसे संभव बनाया।
छोटी कुमारी ने घोषणा की ज्योतिबा फुले के सामाजिक, महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए वह सदन में उन्हें भारत रत्न देने की मांग करेंगी। जदयू नेता शंकर मालाकार ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग दोहराई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सरकार से सावित्रीबाई फुले की जयंती को 'महिला शिक्षा दिवस' के रूप में मनाने की अपील की, मालाकार ने जिला मुख्यालय में ज्योतिबा फुले के नाम से छात्रावास, उनकी प्रतिमा लगाने और किसी पथ का नाम उनके नाम पर रखने की भी मांग की।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शत्रुघ्न भगत ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों से जो सुदृढ़ स्थिति दिखाई दे रही है, उसकी नींव महात्मा ज्योतिबा फुले ने ही रखी थी। भाजपा के जिला महामंत्री विवेक सिंह ने बिहार के 22 जिलों में माता सावित्रीबाई फुले के नाम से छात्रावास बनाने के लिए SC -ST कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया।
भाजपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह ने शिक्षा को महिला और पुरुष की प्राथमिक आवश्यकता बताते हुए बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में बलवंत सिंह, संस्कार कुमार, ललन भगत, अभिषेक कुमार भगत, डॉक्टर रामेश्वर भगत, प्रेम भगत, मोहन भगत, बृज किशोर भगत, रघुवीर कुमार भगत, सत्येंद्र भगत, रमन कुमार सैनी, अनुरंजन प्रसाद व छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



