अलग जम्मू क्षेत्र की मांग अब भी जीवित : बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। जम्मू के बाहु निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने शुक्रवार को कहा कि अलग जम्मू क्षेत्र की मांग अभी भी जीवित है उन्होंने कहा कि यह कश्मीर द्वारा जम्मू पर लंबे समय तक प्रभुत्व के कारण उभरा है।
रंधावा ने कहा कि यह मांग अकेले नहीं उठी है बल्कि इसकी जड़ ऐतिहासिक असंतुलन है। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर पहले भी लद्दाख पर हावी था उन्होंने कहा कि लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद ही स्थिति बदल गई।
हम अलगाव नहीं चाहते लेकिन कश्मीर ने हमेशा जम्मू को अपने अधीन रखा है उन्होंने कहा कि मांग का भविष्य क्या होगा यह समय के साथ स्पष्ट हो जाएगाl
प्रस्तावित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर रंधावा ने कहा कि संस्थान के लिए जम्मू एकमात्र स्थान होना चाहिए उन्होंने चेतावनी दी कि इसे केंद्र शासित प्रदेश में कहीं और स्थापित करने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय केंद्र पर निर्भर करता है और जम्मू को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय आवंटित करने के लिए नई दिल्ली को मनाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि या तो जम्मू में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनेगी या इसकी स्थापना नहीं की जाएगी।
रंधावा ने जम्मू की बढ़ती शैक्षणिक प्रोफ़ाइल पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि शहर एक शिक्षा केंद्र के रूप में उभरा है, जो कश्मीर सहित सभी क्षेत्रों के छात्रों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से बड़ी संख्या में छात्र जम्मू में पढ़ाई कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में पढ़ने वाले जम्मू के छात्रों के शायद ही कोई उदाहरण हैं उन्होंने दावा किया कि अतीत में जम्मू के छात्रों को वहां पढ़ाई के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



