जींद : हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ फूंका पुतला
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जींद, 27 दिसंबर (हि.स.)। जयति-जयित हिंदू महान संगठन और विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने शनिवार शाम को रानी तालाब पर एकत्र होकर पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्या और अत्याचार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अत्याचार का पुतला फूंका।
हिंदू महान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी निर्मम हत्या की जा रही है। जिहादियों द्वारा सरेआम हिंदुओं को सड़कों पर जलाया जा रहा है और हिंदू बहनों, बेटियों के साथ अमानवीय कृत्य किए जा रहे हैं। यह बिल्कुल असहनीय है।
अतुल चौहान ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश से निकाल कर वहां के हिंदुओं को सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए। वो सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर ठोस कार्यवाही करें। हिंदू संगठनों का कहना है कि यदि बांग्लादेश सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की तो यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और कार्यकर्ता शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



