जींद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डिप्टी स्पीकर को सौंपा ज्ञापन

जींद, 10 जनवरी (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर शनिवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अंतर-जिला स्थानांतरण की सुविधा सभी जिलों में वरिष्ठता के आधार पर लागू करने की मांग उठाई गई ताकि लंबे समय से अपने परिवार से दूर कार्यरत शिक्षक अपने गृह जिले में सेवा कर सकें।

ज्ञापन सौंपने से पहले जाट धर्मशाला में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जींद ब्लॉक प्रधान देवी दयाल चहल की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य स्थानांतरण (जनरल ट्रांसफर ड्राइव) चलाई जा रही है। संघ का कहना है कि नई स्थानांतरण नीति में विद्यालय में पांच वर्ष एवं खंड में 15 वर्ष की बाध्यता स्वीकार्य है लेकिन जिन अध्यापकों का एक ही खंड में 15 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हो चुका है, उन्हें स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल करते हुए उसी खंड को भी विकल्प के रूप में खोला जाए। यदि संबंधित अध्यापक मेरिट के आधार पर पात्र हो, तो उसे उसी खंड में स्थानांतरण का लाभ मिलना चाहिए।

जिला प्रधान जितेन्द्र बैनीवाल, जिला कोषाध्यक्ष अभिमन्यु रेढू ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के विषय में कहा कि संघ ने कर्मचारियों के आश्रित माता-पिता एवं अन्य परिजनों के लिए निर्धारित 42 हजार की आय सीमा को समाप्त कर असीमित करने की मांग की ताकि गंभीर बीमारी की स्थिति में कर्मचारियों को पर्याप्त आर्थिक राहत मिल सके। पूर्व राज्य सह संयोजक राजेश खरब ने कहा कि एसीपी लाभ को लेकर संघ ने मांग की कि सर्विस रूल्स 2016 के तहत एनसीटीई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों को, 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों की शर्त पूर्ण होने पर, एसीपी का लाभ प्रदान किया जाए। पूर्व जिला प्रधान रूपेन्द्र गोयत ने छात्र शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए कहा कि अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखा जाए। इकबाल सिंह ने अंतर-जिला स्थानांतरण की सुविधा सभी जिलों में वरिष्ठता के आधार पर लागू करने की मांग उठाई ताकि लंबे समय से अपने परिवार से दूर कार्यरत शिक्षक अपने गृह जिले में सेवा कर सकें। इस अवसर पर सफीदों ब्लॉक प्रधान वेद प्रकाश, अनिल, प्रमेश, राजेश रेढू, जोगिंदर सिंह, राममेहर, सुखबीर, जसबीर, मनजीत, विजय, मांगे राम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा