नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर खून से लिखे पोस्टकार्ड : मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम भेजे
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने आगामी नर्सिंग भर्ती में मेरिट बोनस अंक (10, 20, 30) के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपने खून से सौ पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम भेजे।
नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारियों का कहना है कि यह कदम उनकी लंबे समय से चल रही संघर्ष की भावना को दर्शाता है। उनका आरोप है कि पिछले कुछ वर्षों से नर्सिंग भर्ती में सिर्फ अनुभव और अन्य मानकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि कर्मचारियों की मेहनत और मेरिट को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस पोस्टकार्ड अभियान का उद्देश्य सरकार और संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करना है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यह पत्र केवल विरोध का प्रतीक नहीं है, बल्कि उनकी ओर से सरकार से न्याय की एक सशक्त अपील है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



