कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन सुनील चाैधरी रेलवे स्टेशन करने की मांग उठी
- Neha Gupta
- Nov 30, 2025

कठुआ, 30 नवंबर । कठुआ के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से अनुरोध किया है कि कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन सुनील चाैधरी रेलवे स्टेशन किया जाए। कैप्टन सुनील चैधरी जम्मू-कश्मीर के एक सपूत थे जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। लोगों का मानना है कि यह पहल उनके बलिदान और देशभक्ति को सम्मानित करने का एक तरीका होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कठुआ को भारत के एक साहसी सपूत शहीद कैप्टन सुनील चाैधरी जी की जन्मभूमि होने का सौभाग्य प्राप्त है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका बलिदान न केवल सैन्य इतिहास का एक अध्याय है, बल्कि जम्मू-कश्मीर और हमारे पूरे देश के प्रत्येक युवा स्वर के लिए शाश्वत प्रेरणा का स्रोत है। उनके सर्वोच्च बलिदान और उनकी अद्वितीय देशभक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन सुनील चाैधरी रेलवे स्टेशन करने में कृपया हस्तक्षेप करें। यह पहल केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं है, यह एक श्रद्धांजलि है, सम्मान का संदेश है और हमारी धरती ने भारत माता को जो वीरता दी है, उसकी एक स्थायी याद है।
---------------



