झज्जर : दिग्विजय सहित पांच जेजेपी नेताओं की सुरक्षा बहाल करने की मांग
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
झज्जर, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा इनेसो के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला सहित जजपा के पांच नेताओं की सुरक्षा वापिस लिए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता बिफर गए हैं और उन्होंने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए इन सभी नेताओं की सुरक्षा बहाल करने की मांग की है।
जजपा के उपाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने गुरुवार को बताया कि सरकार द्वारा दिग्विजय चौटाला के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के ससुर और पूर्व एडीजीपी परमजीत अहलावत, गुरूग्राम से लोस चुनाव लड़ चुके प्रसिद्ध गायक राहुल फाजिलपुरिया, सोहना विस से चुनाव लड़ चुके विनेश गुज्जर और जजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कादयान की गत दिनों सुरक्षा वापस ले ली गई है। जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें कई नेता तो ऐसे हैं जिन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं। लेकिन उसके बावजूद इनकी सुरक्षा वापिस लिया जाना जजपा की समझ से परे है।
जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र गहलावत, जिला प्रेस प्रवक्ता विकास पाराशर, हलका प्रधान मिंटू ठेकेदार सहित पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने कहा है कि पार्टी द्वारा जींद के जुलाना में अपना स्थापना दिवस मनाया गया था। इसी स्थापना दिवस में प्रदेशभर से उमड़ी भीड़ और उसके बाद हरियाणाभर में बढ़ी पार्टी व दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता से भाजपा सरकार परेशान है। इसी के चलते ही उसने पार्टी के कुछ नेताओं की सुरक्षा वापिस ली है।
जेजेपी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि दिग्विजय चौटाला सहित पार्टी के कई नेताओं काे सुरक्षा ही इसलिए दी गई थी, क्योंकि उनकी जान का खतरा था और उन्हें निरंतर धमकियां मिल रही थी। पार्टी नेताओं ने चेतावनी कि सरकार जल्द से जल्द इन नेताओं की सुरक्षा बहाल करे, अन्यथा पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सड़कों पर उतरना पडे़गा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



